अंतिम अद्यतन: 12/03/2024
भारत सरकार की राजभाषा नीति, राजभाषा अधिनियम, 1963 तथा राजभाषा नियम, 1976 के अनुसरण में पवन हंस लिमिटेड में निम्नालिखित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राजभाषा कक्ष की स्थापना की गई है:
कार्यान्वंयन: संगठन में राजभाषा नीति का कार्यान्वयन करने तथा राजभाषा अधिनियम, 1963 एवं राजभाषा नियम, 1976 के प्रावधानों का अनुपालन करने के लिए राजभाषा कक्ष की स्थापना की गई है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है जिसकी बैठकें तिमाही आधार पर राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित नीति विषयक मामलों पर निर्णय लिए जाने के लिए आयोजित की जाती हैं। राजभाषा कक्ष द्वारा ऐसे निर्णयों के संबंध में अनुवर्ती कार्रवाई की जाती है। इनमें केन्द्रीय सरकार के कार्यालयीन कार्य हिन्दी में किए जाने से संबंधित वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हिन्दी दिवस /पखवाड़े का आयोजन करने, राजभाषा प्रयोग के संबंध में की जा रही आंतरिक प्रगति का संचालन करने, तिमाही प्रगति रिपोर्टें प्रस्तुत करने, नागर विमानन मंत्रालय, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय तथा संसदीय राजभाषा समिति द्वारा किए जाने वाले राजभाषा निरीक्षण कार्यक्रमों के लिए तैयारी करने जैसे कार्य शामिल हैं।
अनुवाद: विभिन्न रिपोर्टों, परिपत्रों /आदेशों तथा आवश्यकतानुसार कार्यालयीन पत्राचार का अनुवाद।
प्रकाशन: "हंसध्वनि" हिन्दी गृह पत्रिका का प्रकाशन
प्रशिक्षण: कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्य हिन्दी में करने के लिए प्रेरित करने हेतु हिन्दी टाइपिंग/ आशुलिपि/ भाषा प्रशिक्षण/ कार्यशालाओं का आयोजन करना।
|
अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें
श्रीमती रीना गुप्ता
विभाग प्रमुख, (प्रशासन)
फोन: 0120-2476764
ई-मेल: head[dot]admin[at]pawanhans[dot]co[dot]in