पवन हंस लिमिटेड द्वारा जन प्राप्तियों के लिए ई-गवर्नेंस को अंगीकार करने के लिए किए जा रहे प्रयास तथा केन्द्री य सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता, गोपनीयता एवं कार्यकुशलता की सुदृढ़ता के लिए पवन हंस द्वारा 5 लाख रूपए अथवा अधिक मूल्य के अनुमानित माल और सेवाओं की प्राप्ति टेंडरिंग/ई-प्राप्ति प्रणाली के माध्यहम से निविदाएं आमंत्रित किए जाने की व्य-वस्था् की गई है । इस उद्देश्य से मैसर्स आईटीआई लिमिटेड द्वारा ई-टेंडरिंग समाधान उपलब्धज करवाए जा रहे हैं ।
पवन हंस लिमिटेड के साथ पूर्व पंजीकृत / पंजीकरण के इच्छुलक सभी आपूर्तिकर्ताओं / ठेकेदारों से व्यशवसाय जारी रखने के लिए अपना पंजीकरण करवाए जाने की अपेक्षा की गई है।
हैलीकॉप्टकरों के अतिरिक्त पूर्जों तथा पार्ट्स की आपूर्ति करने के इच्छुयक विक्रेताओं के लिए निम्नतलिखित प्रक्रिया के अनुसार अपना पंजीकरण करवाया जाना अनिवार्य किया गया है ।
1. "आपूर्तिकर्ताओं के लिए पंजीकरण का प्रोफार्मा" डाउनलोड करें और अपेक्षित विवरण देते हुए तथा मांगे गए अनुलग्नअकों के साथ इसे अपनी कम्पीनी के लैटर हैड पर पवन हंस को प्रस्तुेत करें । पूरी तरह से भरे गए प्रोफार्में के साथ नीचे दिए हुए ईमेल पते पर आवेदन प्रस्तुत करें ।
ajay[dot]singh[at]pawanhans[dot]co[dot]in
अपने आवेदन के साथ प्रस्तु त तकनीकी एवं सांख्यिकी विवरण की संवीक्षा एवं मूल्यां कन के पश्चाकत सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान किए जाने पर योग्यी आपूर्तिकर्ता को विशिष्टज विक्रेता पंजीकरण संख्याा के बारे में सूचना दी जाएगी ।
ई-प्राप्तियां
पवन हंस लिमिटेड द्वारा मैसर्स आईटीआई लिमिटेड की सेवाएं ई-टेंडरिंग समाधानों के लिए प्राप्त2 की गई हैं । ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी आपूर्तिकर्ताओं से अपना पंजीकरण मैसर्स आईटीआई लिमिटेड में करवाए जाने की अपेक्षा की गई है । तदनुसार सभी आपूर्तिकताओं से यह अनुरोध है कि वे नियम तथा शर्तों के अनुसार पंजीकरण करवाने के लिए मैसर्स आईटीआई लिमिटेड से सीधे सम्प र्क स्थामपित करें । वर्तमान में मैसर्स आईटीआई लिमिटेड के साथ पंजीकरण करवाने का वार्षिक शुल्कै 2247.00 रूपए है ।
हैलीकॉप्टतर के अतिरिक्त पूर्जो तथा पार्ट्स के अलावा सेवाएं तथा अन्यि मदों की आपूर्ति करने वाले आपूर्तिकर्ताओं अथवा विक्रेताओं से यह अनुरोध है कि वे संबंधित विभाग यथा प्रशासन, अभियांत्रिकी , इंफोकॉम, सिविल विपणन, वित्ति इत्यारदि (जैसा भी मामला हो) से नीचे दिए गए ईमेल पतों पर सम्पर्क स्थाापित करें :-
ई-टेंडरिंग से संबंधित किसी स्परष्टीककरण तथा प्रशिक्षण के लिए आपूर्तिकर्ता / ठेकेदार मैसर्स आईटीआई लिमिटेड से नीचे दिए गए विवरण के अनुसार सम्परर्क कर सकते हैं :
संपर्क व्यक्ति |
संपर्क विवरण |
श्री सीतेश - (दिल्ली)
|
8448288992
|
श्री कृष्णा - (दिल्ली)
|
9355030632
|
श्री मृत्युंजय महापात्र - (मुंबई)
|
7977683359
|