जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) के तहत शिकायत सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, ब्लॉक-ए, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 को संबोधित की जानी चाहिए।   |   उड़ानों की बुकिंग के लिए सहायता चाहिए, कृपया टोल फ्री नंबर 1800 180 3649 के माध्यम से हमसे संपर्क करें   |   यदि शिकायतों का आंतरिक समाधान नहीं हो पाता है, तो लोक शिकायत निदेशालय (डीपीजी) (https://dpg.gov.in) से शिकायत के निवारण के लिए संपर्क किया जा सकता है।   |   रोहिणी हेलीपोर्ट, दिल्ली में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पट्टे के लिए उपलब्ध हैंगर स्पेस   |   भारत के संविधान की प्रस्तावना  |   विमानन अकादमी दिल्ली में दाखिला  |   पीएचएल इंटर्नशिप   -  योजना  (यहां क्लिक करे),  आवेदन  (यहां क्लिक करे)   |   पीएचटीआई मुंबई में बैचलर ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन ओपन  (यहां क्लिक करे)   |   उड़ानों की बुकिंग के लिए सहायता चाहिए, कृपया टोल फ्री नंबर 1800 180 3649 के माध्यम से हमसे संपर्क करें   |   पारदर्शिता लेखापरीक्षा के लिए एक ढांचा     |   स्वच्छता शपथ





उड़ान संरक्षा

अंतिम अद्यतन: 18/04/2024

पवन हंस लिमिटेड द्वारा तीन दशकों से भी अधिक प्रचालन करते हुए एक मिलियन उड़ान घंटों से भी अधिक उड़ान प्रचालन तथा 25 लाख से भी अधिक लैंडिंग की गई हैं । इसके साथ साथ पवन हंस लिमिटेड द्वारा अपने संरक्षा कार्यक्रम एवं कार्य व्य वहारों का विकास एवं उनमें सुधार किया गया है जिसके परिणामस्वररूप वाणिज्यिक हैलीकॉप्टसर उद्योग में पवन हंस का अद्वितीय संरक्षा रिकार्ड बन पाया है ।

इसकी उपलब्धि जागरूकता, प्रशिक्षण, उत्त रदेयता, प्रोत्सा हन तथा संरक्षा प्रबंधन से संबंधित अग्रसक्रिय होकर किए गए कड़े प्रयासों से की गई है । पवन हंस लिमिटेड में हमारी यह मान्यएता है कि कार्यकुशल एवं लाभदेयता की प्राप्ति के लिए संरक्षित कार्य व्य्वहार अत्यंकत महत्विपूर्ण है । प्रबंधन के उच्चयतर स्त र से निचले स्त र तक संरक्षित कार्य व्य‍वहार के प्रति प्रतिबद्धता एवं उत्तेरेदयता स्थारपित है । संरक्षा के स्वपरूप को सुदृढ़ बनाने के लिए हम अपने कर्मचारियों को शिक्षित करने,परिणामों की निगरानी एवं उनका मापन करने तथा संरक्षित कार्य व्यरवहार का अभिज्ञान प्रा‍प्तर करने के लिए अनवरत प्रयास किए जाते हैं ।

संरक्षा के प्रति मान्य ताओं की स्थारपना के लिए पवन हंस लिमिटेड को हैलीकॉप्ट्र एसोसिएशन इंटरनेशनल “एक्सीलडेंट फ्री ईयर - 2014” का प्रचालक संरक्षा अवार्ड प्रदान किया गया है ।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति पवन हंस लिमिटेड की प्रतिबद्धता सदैव से ही स्थाकपित है । पिछले एक दशक से भी अधिक समय से हमने हमारे कर्मचारियों के स्वाछस्य् भ के संभावित जोखिमों को कम करने, पर्यावरण में न्यूएनतम उत्स र्जन करने तथा अस्वानस्य्चा कर उत्पाूदन में कमी लाने एवं अपशिष्टम के निपटान के लिए प्रक्रियाओं की वैकल्पिक प्रौद्योगिकियों को अपनाया है ।

पवन हंस लिमिटेड द्वारा नागर विमानन महानिदेशालय जैसे विनियामकक प्राधिकरणों के साथ घनिष्ठगता से कार्य करते हुए संभावित एवं वास्तोविक संदूषण की समस्याे के निपटान के लिए कार्य किए जा रहे हैं । पवन हंस लिमिटेड द्वारा उड़ान प्रचालनों के लिए संरक्षा के मूल्योंन का संज्ञान किया गया है ।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें

ग्रुप कैप्टन अरविंद कुमार
महाप्रबंधक (उड़ान सुरक्षा)
फ़ोन: 0120-2476713
ई-मेल: arvindkumar[at]pawanhans[dot]co[dot]in
Vigilance
Rate this site