मुख्य पृष्ठ >> प्रकटन
प्रकटन
इस वेबसाइट का समेकन पवन हंस लिमिटेड द्वारा सद्भाव के साथ किया गया है तथा इसमें उपलब्ध करवाई गई सूचना की पूर्णता अथवा सटीकता के संबंध में किसी प्रकार की प्रस्तुटति अथवा वारंटी (व्येक्तर अथवा अंतर्निहित) प्रदान नहीं की गई है । तदनुसार, आपसे यह अनुरोध है कि आप किसी भी कार्रवाई को करने से पूर्व इसमें दी गई सूचना का सत्यावपन पवन हंस लिमिटेड के संबंधित कार्यालय से कर लें ।
आपके द्वारा इस वेबसाइट का प्रयोग इस सहमति के साथ किया जा रहा है कि इसमें दी गई किसी सूचना तथा किसी सामग्री के प्रयोग के कारण आपको होने वाली किसी प्रत्य क्ष अथवा प्रत्यहक्ष हानि के प्रति आपके द्वारा पवन हंस लिमिटेड को उत्त्रदायी नहीं ठहराया जाएगा ।
इस वेबसाइट में दी गई सामग्रियों का कॉपीराइट अधिकार पूर्णत पवन हंस लिमिटेड का होगा । आपके द्वारा इसके प्रयोग से आपको इसमें दी गई सूचना की पुन: प्रस्तुपति तथा / अथवा वितरण का लाइसेंस प्राप्ता नहीं होता है तथा आपको पवन हंस लिमिटेड से पूर्वानुमति प्राप्तक किए बिना ऐसी कोई कार्रवाई करने की अनुमति नहीं दी जा रही है ।