मुख्य पृष्ठ >> व्यापार ऊर्ध्वाधर >> व्यावसायिक विकास  एवं  परियोजनाएं >> हैलीपोर्ट

हैलीपोर्ट

अंतिम अद्यतन: 17/09/2025

भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने पवन हंस लिमिटेड को देश भर में हेलीपोर्ट के विकास के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया है।

पवन हंस देश भर में 80 से अधिक हेलीपोर्ट के विकास के लिए कंसल्टेंसी/प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिनमें से 54 हेलीपोर्ट आरसीएस उड़ान योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं।

देश के 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में, जिनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, लद्दाख, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक और गोवा शामिल हैं, डीजीसीए/आईसीएओ मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं।

रोहिणी हैलीपोर्ट .. एक शुरूआत
पवन हंस द्वारा रोहिणी, नई दिल्‍ली में देश के पहले हैलीपोर्ट का विकास किया गया है । इस हैलीपोर्ट से प्रत्‍येक प्रकार की हैलीकॉप्‍टर प्रचालन सुविधाएं उपलब्‍ध करवाई जाएंगी तथा यह इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से भीड़ कम करने में भी सहायक होगा और साथ ही इससे देश के उत्‍तरी भाग के लिए नियमित यात्री सेवाओं, हैली सेवाओं, हैलीकॉप्‍टरों की लैंडिंग एवं पार्किंग,
हैलीकॉप्‍टर अनुरक्षण सेवाएं (एमआरओ), आपदा प्रबंधन, हैलीकॉप्‍टर आपात्‍त चिकित्‍सा सेवाएं, कानून एवं व्‍यवस्‍था की निगरानी की सेवाओं की उपलब्धि से क्षेत्रीय सम्‍पर्कता योजना को प्रोत्‍साहन प्राप्‍त होगा।

सुविधाएं
इस हैलीपोर्ट में 150 यात्रियों की क्षमता से युक्‍त एक टर्मिनल भवन, 16 हैलीकॉप्‍टरों एवं 9 पार्किंग बे से युक्‍त 4 हैंगर स्‍थापित किए गए हैं । पवन हंस द्वारा इस हैलीपोर्ट से दिल्‍ली से शिमला, हरिद्वार, देहरादून, मथुरा, आगरा, मेरठ तथा मानेसर, बहादुरगढ़ इत्‍यादि जैसे औद्योगिक केन्‍द्रों के सभी प्रमुख गंतव्‍यों के लिए रोडमैप भी तैयार किए गए हैं ।

भावी योजनाएं
पवन हंस लिमिटेड द्वारा ‘’हवाईअड्डा हब’ की अवधारणा के साथ चार ‘’हैली-हब’’ का विकास किया जा रहा है तथा रोहिणी इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की पहली उपलब्धि है । ये हैली हब हैलीकॉप्‍टर व्‍यवसाय के लिए वन प्‍वांइट सॉल्‍यूशन होंगे तथा ये जन यात्री सेवाओं के लिए हैलीपैड/हैलीपोर्ट, हैलीकॉप्‍टर अनुरक्षण के लिए अनुरक्षण, मरम्‍मत, ओवरहॉल सुविधाओं की भूमिका तथा पॉयलटों, विमान अनुरक्षण अभियंताओं तथा तकनीशियनों के लिए कौशल विकास केन्‍द्र की भूमिका का भी निर्वाह करेंगे ।