कैरियर विज्ञापन हेतु शुद्धिपत्र दिनांक 28.03.2024 - (देखने के लिए यहां क्लिक करें)    |   जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) के तहत शिकायत सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, ब्लॉक-ए, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 को संबोधित की जानी चाहिए।   |   उड़ानों की बुकिंग के लिए सहायता चाहिए, कृपया टोल फ्री नंबर 1800 180 3649 के माध्यम से हमसे संपर्क करें   |   यदि शिकायतों का आंतरिक समाधान नहीं हो पाता है, तो लोक शिकायत निदेशालय (डीपीजी) (https://dpg.gov.in) से शिकायत के निवारण के लिए संपर्क किया जा सकता है।   |   रोहिणी हेलीपोर्ट, दिल्ली में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पट्टे के लिए उपलब्ध हैंगर स्पेस   |   भारत के संविधान की प्रस्तावना  |   विमानन अकादमी दिल्ली में दाखिला  |   पीएचएल इंटर्नशिप   -  योजना  (यहां क्लिक करे),  आवेदन  (यहां क्लिक करे)   |   पीएचटीआई मुंबई में बैचलर ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन ओपन  (यहां क्लिक करे)   |   उड़ानों की बुकिंग के लिए सहायता चाहिए, कृपया टोल फ्री नंबर 1800 180 3649 के माध्यम से हमसे संपर्क करें   |   पारदर्शिता लेखापरीक्षा के लिए एक ढांचा     |   स्वच्छता शपथ

मुख्य पृष्ठ >> समाचार एवं मीडिया >> चंडीगढ़ से शिमला के बीच हेलीटैक्सी सेवा की शुरुआत, जानें- कितना है किराया

स्रोत: एनडीटीवी इंडिया

  04/06/2018

चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन कर दिया है. इस सेवा में प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 2,999 रुपये होगा. हिमाचल प्रदेश सरकार पवन हंस लिमिटेड के साथ सहयोग में चंडीगढ़ शिमला मार्ग पर 'हेली टैक्सी' सेवा शुरू की है. पवन हंस ने बयान में कहा कि यह दोनों गंतव्यों के बीच 20 मिनट की उड़ान होगी. यह उड़ान शिमला से सुबह आठ बजे रवाना होगी और 8:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह चंडीगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान सुबह नौ बजे रवाना होकर 9:20 बजे शिमला पहुंचेगी.

इस मार्ग पर पवन हंस 20 सीटों वाले हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी. न्यूनतम किराया 2,999 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है. शुरुआत में यह सेवा प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी. प्रतिक्रिया देखने के बाद फेरों की संख्या बढ़ाई सकती है.

गौरतलब है कि शिमला जाने के लिये हर साल लाखों पर्यटक चंडीगढ़ जाते हैं वहां से जाने के लिये उन्हें बस, टैक्सी या फिर ट्वाय ट्रेन पकड़नी होती है. लेकिन अब इस सेवा के शुरू हो जाने से न सिर्फ समय कम लगेगा.

Vigilance
Rate this site