पवन हंस लिमिटेड की काफी लम्बे काल से जारी प्रशिक्षुता योजना भारत में मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों में अध्ययन कर रहे इंजीनियरिंग स्नातकों एवं एमबीए डिग्री के विद्यार्थियों को प्रशिक्षु बनाए जाने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। प्रशिक्षुओं को पवन हंस लिमिटेड की विभिन्न कार्यशैलियों, विभागों तथा इसके क्षेत्रीय कार्यालयों की कार्य पद्धति से परिचित करवाया जाता है तथा उनसे अनुभवों के समुच्चय तथा आंतरिक एवं अन्य जानकारियों के मध्य तुलनात्मक प्रक्रिया एवं व्यवस्था के माध्यम से अध्ययन किए जाने की अपेक्षा की जाती है। पवन हंस लिमिटेड की प्रशिक्षुता योजना का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है :-
योजना का नाम : पवन हंस प्रशिक्षुता योजना
उद्देश्य: अध्ययनरत इंजीनियरिंग स्नातकों तथा एमबीए डिग्री के चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न कार्यशैलियों / विभागों तथा पवन हंस लिमिटेड के नई दिल्ली (उत्तरी क्षेत्र, रोहिणी हेलीपोर्ट, दिल्ली), मुम्बई (पश्चिमी क्षेत्र) और गुवाहाटी स्थित पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालयों की कार्य पद्धति का अल्पकालिक एक्सपोजर प्रदान करना। कार्य क्षेत्र / कार्यात्मक क्षेत्र से संबंधित विवरण अनुलग्नक-क में दिया गया है।
लक्ष्य :
(क) अकादमिक प्रतिभाशाली युवाओं को पवन हंस लिमिटेड सम्बद्धता के अवसर प्रदान करना तथा पारस्परिक हितों के लिए कार्य करना।
(ख) प्रशिक्षुओं को नागर विमानन क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की कार्यशैली को समझ पाने के अवसर प्रदान करना तथा उन्हें नागर विमानन क्षेत्र का संचलन करने वाली विभिन्न नियमावलियों एवं विनियमों से सम्बद्ध अपेक्षाओं की जानकारी प्रदान करना।
प्रशिक्षुता की समय सारणी: यह पवन हंस लिमिटेड की अपेक्षाओं के आधार पर पूरे वर्ष के दौरान उपलब्ध है।
प्रशिक्षुओं का प्रवेश : पवन हंस लिमिटेड के सभी कार्यालयों (दिल्ली, नोएडा, तथा मुम्बई एवं गुवाहाटी) में प्रति सत्र अधिकतम 30 प्रशिक्षुओं को प्रवेश दिया जाता है जिसमें से भारत में मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री के लिए अध्ययरत 15 विद्यार्थी तथा एमबीए पाठ्यक्रम के लिए अध्ययरत 15 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है तथा प्रवेश दिए जाने की यह संख्या पवन हंस लिमिटेड की आवश्यकताओं एवं प्रति वर्ग / सत्र में आवेदकों की संख्या के अनुसार परिवर्तित हो सकती है।
अर्हता: भारत में किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक इंजीनियरिंग तथा एमबीए का अध्ययन कर रहे ऐसे विद्यार्थी प्रशिक्षुता के लिए आवेदन करने के पात्र हैं जिनका प्रायोजन संस्थान के प्रधानाचार्य / प्रमुख द्वारा किया गया हो।
अवधि: प्रशिक्षुता की अवधि 6 सप्ताह है तथा कोई भी प्रशिक्षुता प्रशिक्षण इस अवधि से कम नहीं होगा। अपेक्षित अवधि का प्रशिक्षण पूरा न करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
अवैतनिक प्रशिक्षुता: यह प्रशिक्षुता ''कोई प्रभार नहीं - कोई भुगतान नहीं'' के आधार पर होगी। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण की अवधि के दौरान किसी प्रकार के वजीफे का भुगतान नहीं किया जाएगा।
आवास तथा यात्रा भत्ते का भुगतान नहीं: किसी भी कार्यालय स्थल पर आवास प्रदान नहीं किया जाएगा तथा न ही पवन हंस लिमिटेड के किसी कार्यालय में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता / मंहगाई भत्ता चुकता किया जाएगा।
पवन हंस लिमिटेड का कोई दायित्व न होना: प्रशिक्षुता की अवधि के दौरान प्रशिक्षु को हुई किसी प्रकार की क्षति अथवा चोट के प्रति कम्पनी उत्तरदायी नहीं होगी तथा प्रशिक्षु कम्पनी की सम्पति की किसी प्रकार की क्षति अथवा नुकसान के प्रति उत्तरदायी होगा तथा इसके संबंध में प्रशिक्षु द्वारा पवन हंस लिमिटेड के कार्यालय में निर्दिष्ट स्थल पर रिपोर्टिंग के समय क्षतिपूर्ति बांड प्रस्तुत किया जाएगा। प्रशिक्षु को अपलोड किए गए क्षतिपूर्ति बांड का प्रारूप फार्म प्रशिक्षण में प्रवेश के समय प्रस्तुत करना होगा।
अर्हता: भारत में किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक इंजीनियरिंग तथा एमबीए का अध्ययन कर रहे निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी प्रशिक्षुता के लिए आवेदन करने के पात्र हैं :-
ऐसे अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी जिन्होंनें स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के दूसरे/तीसरे वर्ष / चौथी छमाही की अवधि समाप्त परीक्षा पूरी कर ली है/ परीक्षा दी है तथा 12वीं कक्षा में 85% अथवा समतुल्य अंक से कम अंक नहीं प्राप्त किए हैं। तथापि, अ.जा./अ.ज.जा. के उम्मीदवारों के मामले में अंकों की अधिकतम सीमा 60% है।
ऐसे विद्यार्थियों, जिन्होंने अपनी अंतिम परीक्षा दे दी है अथवा हाल ही में स्नातक हुए हैं और उच्चतर अध्ययन के लिए प्रवेश की व्यवस्था कर रहे हैं, के संबंध में भी प्रशिक्षुता के लिए विचार किया जा सकेगा, बशर्ते उन्होंने :-
स्नातक शिक्षा के सभी वर्षों / छमाहियों से आवेदन किए जाने की तिथि तक 70% अथवा अधिक संचयी अंक प्राप्त किए हों।
अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के माह तथा प्रशिक्षुता के अपेक्षित माह के मध्य की अवधि छ: माह से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात यदि परिणाम जून माह में घोषित किया गया है तो वे दिसम्बर माह के अंत तक प्रारंभ होने वाली प्रशिक्षुता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ध्यानाकर्षण: लैटर ग्रेड/सीजीपीए के मामले में समकक्ष प्रतिशत तथा प्रमाणन की विधि के आकलन के उद्देश्य से उम्मीदवारों से विवरण प्रस्तुत करने की अपेक्षा की जा सकती है।
प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के वर्ग: इंजीनियरिंग / एमबीए डिग्री के लिए अध्ययनरत विद्यार्थियों को निम्नलिखित क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षुता उपलब्ध करवाई जाएगी :
इंजीनियरिंग क्षेत्र
|
एमबीए
|
वैमानिकी
|
मानव संसाधन
|
इलैक्ट्रिक्ल
|
वित्त
|
इलैक्ट्रानिक एवं संचार
|
सूचना प्रौद्योगिकी
|
मैकेनिकल
|
प्रचालन प्रबंधन
|
विमानन विनियमन एवं संरक्षा
|
यात्रा एवं पर्यटन
|
सिविल इंजीनियरिंग
|
व्यवसाय विकास एवं विपणन
|
प्रशिक्षुता अनुभव प्रमाण पत्र:
पवन हंस लिमिटेड के प्रत्येक कार्य स्थल पर प्रमुख (मानव संसाधन) द्वारा अनुलग्नक - ख में प्रस्तुत प्रारूप में प्रशिक्षुता के सफलतापूर्ण निष्पादन से संबंधित प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
लॉजिस्टिक्स तथा सहायता: प्रशिक्षुओं से स्वयं अपना लैपटॉप प्रयोग करने की अपेक्षा की गई है तथा पवन हंस लिमिटेड द्वारा उन्हें कार्य स्थल, इंटरनेट सुविधा एवं पवन हंस लिमिटेड के प्रत्येक कार्य स्थल पर संबंधित विभाग के सम्बद्ध प्रमुख द्वारा आवश्यक समझी गई अन्य सुविधाएं उन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
रिकार्ड तथा डेटा / सूचना के प्रति गोपनीयता: इसका प्रेक्षण कड़ाई से किया जाएगा कि किसी प्रशिक्षु का आचरण तथा डेटा तक उसकी पहुंच का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित क्षेत्र/ विभाग के प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रमुख का ही होगा। किसी भी प्रशिक्षु को पवन हंस लिमिटेड के किसी विभाग अथवा क्षेत्र में प्रशिक्षुता के दौरान कोई भी कार्यालयीन रिकार्ड साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आरक्षण: अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़े वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र की प्रस्तुति निर्धारित प्रारूप में करनी होगी तथा मूल प्रमाण पत्र प्रशिक्षुता में प्रवेश के समय प्रस्तुत किए जाने हैं। अन्य पिछड़े वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र आवेदन प्रस्तुत किए जाने की तिथि से छ: माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए। अन्य पिछड़े वर्ग (गैर क्रीमी लेयर वर्ग) के उम्मीदवार केवल अन्य पिछड़े वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन कर सकते हैं। क्रीमी लेयर से सम्बद्ध उम्मीदवारों को 'सामान्य' वर्ग में अंकित करके आवेदन करना चाहिए।
उम्मीदवारों को अपनी रूचि / कार्य क्षेत्र का उल्लेख स्पष्ट रूप में करना चाहिए।
कोई भी उम्मीवार एक वित्तीय वर्ष में केवल एक बार प्रशिक्षुता के लिए आवेदन कर सकता है।
अर्हता शर्तों को पूरा न करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन बिना किसी संदर्भ के रद्द कर दिए जाएंगे।
चयनित उम्मीदवार को प्रवेश के समय जन्म तिथि के प्रमाण के तौर पर मैट्रिक प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, मूल अंक तालिका (विश्वविद्यालय / संस्थान के पिछले सत्र की) तथा विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त मूल अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा ऐसा न किए जाने की स्थिति में उम्मीदवारी रद्द की जा सकेगी।
चयन की प्रक्रिया तथा योजना के अन्य स्वरूप:
1. सभी आवेदन केवल केन्द्रीकृत रूप में पवन हंस लिमिटेड की वेबसाइट www.pawanhans.co.in के स्किल एंड डेवलमेंट के उप शीर्ष के अंतर्गत एड्रेस लिंक के माध्यम से पवन हंस लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय में संवीक्षा एवं पात्र उम्मीदवारों के चयन के लिए प्राप्त किए जाएंगे। उम्मीदवारों को योजनागत प्रशिक्षुता अनुसूची की तिथि से कम से कम 30 दिन पूर्व अग्रिम आवेदन करना चाहिए तथा दिसम्बर, 2019/जनवरी, 2020 में प्रस्तावित चालू प्रशिक्षुता के लिए आवेदन तुरंत प्रस्तुत कर देना चाहिए।
2. पवन हंस लिमिटेड के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग द्वारा चयनित उम्मीदवारों को अपने विभाग प्रमुख / प्रधानाचार्य द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की साफ्ट प्रति प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा जिससे उन्हें पवन हंस लिमिटेड के विभाग प्रमुख (मानव संसाधन एवं प्रशासन) द्वारा प्रस्ताव पत्र जारी करने से पूर्व पर्याप्त समय मिल सके। अनापत्ति प्रमाण पत्र में यह भी उल्लेख होना चाहिए कि उम्मीदवार को किसी ऐसे अन्य पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत नहीं किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षुता की अवधि के दौरान कक्षा में उसके उपस्थित होने की अपेक्षा की गई हो। पवन हंस लिमिटेड के विभिन्न कार्य स्थलों पर संबंधित मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख द्वारा उम्मीदवार से प्रशिक्षण में प्रवेश के समय कॉलेज/संस्थान/विश्वविद्यालय द्वारा जारी मूल अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्राप्ति की जाएगी तथा अर्हता के लिए उसका सत्यापन मूल दस्तावेजों के साथ किया जाएगा। किसी प्रकार की असंगति की स्थिति में पवन हंस लिमिटेड के संबंधित कार्यालय स्थल से अनुमति प्राप्त करके विभाग प्रमुख (मानव संसाधन तथा प्रशासन) द्वारा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
3. पवन हंस लिमिटेड द्वारा अपने सभी कार्यालयों के संबंध में एक बार में प्रत्येक स्लॉट के लिए अधिकतम 30 प्रशिक्षुओं (15 स्थान इंजीनियरिंग डिग्री के लिए तथा 15 स्थान एमबीए डिग्री के लिए) को प्रवेश दिया जाएगा। पवन हंस लिमिटेड के सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से संख्या में बदलाव किया जा सकेगा। किसी उम्मीदवार की प्रशिक्षुता से संबंधित योग्यता के लिए पवन हंस लिमिटेड द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा तथा इसके संबंध में किसी भी पत्रव्यवहार पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
4. मूल अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेजों में किसी प्रकार की असंगति पाए जाने की स्थिति में पवन हंस लिमिटेड द्वारा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
5. पवन हंस लिमिटेड द्वारा स्थल के उल्लेख के साथ प्रशिक्षुता में प्रवेश के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची पवन हंस लिमिटेड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
6. आवेदकों का निर्धारण सम्बद्ध विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा आयोजित सत्र परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर करके उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके अलावा, किसी कार्य क्षेत्र / विधा के लिए आवेदकों की संख्या के विचार से पवन हंस लिमिटेड को अर्हता मापदंडों को निर्धारित करने,किसी कार्य क्षेत्र के लिए प्रशिक्षु आवेदकों की संख्या को सीमित करने तथा स्क्रीनिंग की विधि का निर्णय करने का अधिकार प्राप्त है।
7. संबंधित कार्य क्षेत्र प्रमुख / विभाग प्रमुख तथा क्षेत्र कार्य कार्यक्रम एवं आउटपुट का निष्पादन प्रशिक्षु के साथ परस्पर सहमत व्यवस्था के अनुसार संतोषजनक स्वरूप में करने के प्रति उत्तरदायी होंगे। प्रशिक्षुओं से अपने कार्य के निष्पादन के अंत में संबंधित कार्य क्षेत्र / विभाग प्रमुख तथा क्षेत्र के प्रमुख के सम्मुख संक्षिप्त रिपोर्ट / पेपर एवं अपने शिक्षा अनुभव की प्रस्तुति की अपेक्षा की गई है।
उपस्थिति: पवन हंस लिमिटेड में प्रशिक्षुता के दौरान उम्मीदवार की उपस्थिति कम से कम 75% होनी चाहिए तथा उन्हें दैनिक आधार पर अपने आगमन एवं प्रस्थान को अंकित करना होगा। 75% से कम उपस्थिति होने की स्थिति में प्रशिक्षुता की अवधि में किसी प्रकार का विस्तार किए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। उपस्थिति रिकार्ड एवं कार्य पर्यवेक्षण का रिकार्ड का अनुरक्षण कार्य क्षेत्र/विभाग एवं क्षेत्र प्रमुख द्वारा किया जाएगा।
रिकार्ड एवं डेट/सूचना की गोपनीयता: इसका प्रेक्षण कड़ाई से किया जाएगा कि किसी प्रशिक्षु का आचरण तथा डेटा तक उसकी पहुंच का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित क्षेत्र/ विभाग के प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रमुख का ही होगा। किसी भी प्रशिक्षु को पवन हंस लिमिटेड के किसी विभाग अथवा क्षेत्र में प्रशिक्षुता के दौरान कोई भी कार्यालयीन रिकार्ड साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
योजना समीक्षा: पवन हंस लिमिटेड के पास किसी भी समय योजना की समीक्षा करने / संशोधन करने तथा समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित है तथा इसके संबंध में पवन हंस लिमिटेड द्वारा लिया जाने वाला निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा तथा इसके संबंध में प्राप्त किसी पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। इस योजना के संबंध में की गई समीक्षा की प्रस्तुति पवन हंस लिमिटेड की वेबसाइट पर की जाएगी।
रियायत: अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पवन हंस लिमिटेड के पास ऊपर उल्लिखित किन्हीं भी स्थिति में किसी योग्य उम्मीदवार को रियायत प्रदान करने की प्रदान की शक्ति है।
इसे पवन हंस लिमिटेड के सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है।
पवन हंस लिमिटेड में प्रशिक्षुता के लिए उपलब्ध कार्य क्षेत्र
- 1. मानव संसाधन प्रबंधन
- 2. सामान्य इंजीनियरिंग / सिविल
- 3. सचिवालय व्यवहार एवं विधिक कार्य
- 4. निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर)
- 5. हेलीकॉप्टर प्रचालन एवं विमानन प्रबंधन
- 6. हेलीकॉप्टर एवं विमानन इंजीनियरिंग सेवाएं
- 7. वित्त प्रबंधन सेवाएं
- 8. प्रशासनिक सेवाएं
- 9. क्रय एवं करार प्रबंधन
- 10. लॉजिस्टिक सेवाएं
- 11. व्यवसाय विकास एवं विपणन