राष्ट्रीय विमानन संरक्षा एवं सेवाएं संस्थान की स्थापना पवन हंस लिमिटेड के प्रयासों से हुई है । यह संस्थान एक ज्ञान भंडार के रूप में स्थापित है तथा सामान्य विमानन के क्षेत्र में यहां से हैलीकॉप्टर प्रचालकों, स्वामित्व धारकों एवं अन्य संगठनों को विमानन संरक्षा से संबंधित सेवाएं प्रदान किए जाने के साथ साथ सरकार एवं विनियामक एजेंसियों को देश में हैलीकॉप्टरों / विमानों के निर्बाध प्रचालन, अनुरक्षण एवं हैलीपोर्टों के विकास, अनुरक्षण सुविधाओं के संबंध में नियमों तथा विनियमों के निर्माण / कार्यान्वयन के लिए सहायता प्रदान की जाती है ।
संस्थान के प्रत्येक संकाय को सामान्य विमानन उद्योग के क्षेत्र में हमारी दृढ़ता, अनुकूलता एवं भावी चुनौतियों का संज्ञान करने के प्रति दूरदर्शिता के अनुरूप चित्रित सर्वोत्कृष्ट प्रशिक्षण स्थापित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को साकार रूप देने के लिए उड़ान, अनुरक्षण, ऑडिट, संरक्षा एवं गुणवत्ता आश्वासन के क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त हैं ।
संस्थान द्वारा संचालित किए जाने वाले प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उड़ान कर्मियों एवं प्रशिक्षण कार्मिकों के लिए अपेक्षित मूलभूत क्षमताओं का निर्माण करने एवं उद्योग को कार्यकुशल एवं संरक्षित निष्पादन के प्रति सक्षम बनाने के लिए ज्ञान समृद्ध विमानन व्यावसायिक उपलब्ध करवाने की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं ।