जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) के तहत शिकायत सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, ब्लॉक-ए, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 को संबोधित की जानी चाहिए।   |   उड़ानों की बुकिंग के लिए सहायता चाहिए, कृपया टोल फ्री नंबर 1800 180 3649 के माध्यम से हमसे संपर्क करें   |   यदि शिकायतों का आंतरिक समाधान नहीं हो पाता है, तो लोक शिकायत निदेशालय (डीपीजी) (https://dpg.gov.in) से शिकायत के निवारण के लिए संपर्क किया जा सकता है।   |   रोहिणी हेलीपोर्ट, दिल्ली में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पट्टे के लिए उपलब्ध हैंगर स्पेस   |   भारत के संविधान की प्रस्तावना  |   विमानन अकादमी दिल्ली में दाखिला  |   पीएचएल इंटर्नशिप   -  योजना  (यहां क्लिक करे),  आवेदन  (यहां क्लिक करे)   |   पीएचटीआई मुंबई में बैचलर ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन ओपन  (यहां क्लिक करे)   |   उड़ानों की बुकिंग के लिए सहायता चाहिए, कृपया टोल फ्री नंबर 1800 180 3649 के माध्यम से हमसे संपर्क करें   |   पारदर्शिता लेखापरीक्षा के लिए एक ढांचा     |   स्वच्छता शपथ



मुख्य पृष्ठ >> व्यापार ऊर्ध्वाधर >>विमान सेवाएं >>हेलीकाप्टर सेवाएं >> तटवर्ती



तटवर्ती

पूर्वोत्‍तर के लिए वायु सम्‍पर्कता

पवन हंस द्वारा सिक्किम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड इत्‍यादि जैसे पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में यात्री सेवाओं, चिकित्‍सा बचाव तथा वीआईपी परिवहन के लिए हैलीकॉप्‍टर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । पवन हंस द्वारा सीमा सुरक्षा बल तथा सीमा सड़क संगठन को अरूणाचल प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों में व्‍यक्तियों तथा सामग्रियों के वहन के लिए भी हैलीकॉप्‍टर प्रदान किए जा रहे हैं ।


हैली पर्यटन (हैली टूरिज्‍म)

हैली तीर्थ यात्रा (हैली-पिलग्रिम्स)

हैलीकॉप्‍टर पर्यटन से भारत में ऐसे यात्रियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं जो हिमालय जैसे दूर दराज के क्षेत्रों तक जाना चाहते हैं । तीर्थ स्‍थानों तथा अगम्‍य क्षेत्रों तक पहुंच पाने की सुविधा भी प्राप्‍त हुई है तथा पर्यटकों के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में ऐसे स्‍थानों पर पर्यटन गंतव्‍यों के प्रति आकर्षण उत्‍पन्‍न हुए हैं जहां अपेक्षाकृत यात्रा कम हो पाती थी परन्‍तु अब वे पर्यटन के नए आकर्षण केन्‍द्र बन गए हैं ।



पवन हंस द्वारा धार्मिक पर्यटन के लिए अनेक गंतव्‍यों के लिए सेवाएं प्रदान की जाती हैं । हमारी हैली तीर्थयात्रा सेवाओं से अब तक कठिन समझी जाने वाली बद्रीनाथ, केदारनाथ, अमरनाथ यात्रा, तिरूपति तथा विभिन्‍न क्षेत्रीय उत्‍सवों तक पहुंच अब काफी आसान हो गई है । विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए पैकेज भी उपलब्‍ध हैं ।


हैली-साहसिक यात्रा पर्यटन (हैली एडवेंचर टूरिज्‍म)

भारत के विभिन्‍न भौगोलिक क्षेत्रों में विविध प्रकार की वनस्‍पतियों एवं जीवों की भरमार है जिससे भारत का नाम विश्‍व के सर्वाधिक तीन साहसिक पर्यटन गंतव्‍यों में शुमार हुआ है । हमारे हैली-पर्यटन के अनूठे पैकेज से उत्‍तर से लेकर रणथम्‍बोर राष्‍ट्रीय पार्क, आनन्‍द हिमालय में कुल्‍लू , मनाली तथा शिमला, दक्षिण में काबेनी, कावेरी फिशिंग कैम्‍प तथा थेकाडी की यात्रा का आनन्‍द उठाया जा सकता है । सीमाओं से मुक्‍त पर्यटन, आपकी प्रतीक्षा कर रहा है ।


हैली संस्‍कृति पर्यटन (हैली हैरिटेज टूरिज्‍म)

अपने अतीत में विविध शासकों द्वारा शासित तथा संस्‍कृति से समृद्ध भारत में प्राचीन सभ्‍यताओं से युक्‍त अनेकों गंतव्‍य हैं । किले, मंदिर तथा राजस्‍थान के महलों से लेकर आगरा के ताजमहल तथा दक्षिण में स्थित श्रवणबेलागोला तक । पवन हंस लिमिटेड द्वारा शीघ्र ही देश के विभिन्‍न भागों के लिए हैली जॉय राइड्स प्रारम्‍भ की जा रही हैं ।


यात्री / वीआईपी परिवहन सेवाएं

पवन हंस लिमिटेड द्वारा एनटीपीसी, हिमाचल प्रदेश सरकार, महाराष्‍ट्र सरकार, उड़ीसा सरकार तथा अन्‍य अनेकों को यात्रियों के परिवहन, चिकित्‍सा बचाव, कानून व्‍यवस्‍था निगरानी तथा वीआईपी परिवहन एवं अन्‍य अनेक कार्यों के लिए हैलीकॉप्‍टर सेवाएं उपलब्‍ध करवाई जा रही हैं ।


प्रचालन एवं अनुरक्षण

पवन हंस द्वारा अपने हैलीकॉप्‍टरों का प्रचालन एवं अनुरक्षण किए जाने के साथ साथ रायपुर, रांची तथा अगरतला में गृह मंत्रालय (सीमा सुरक्षा बल) के लिए ध्रुव एएलएच हैलीकॉप्‍टरों के प्रचालन एवं अनुरक्षण के लिए जनशक्ति एवं मशीनरी भी उपलब्‍ध करवाई जा रही है ।


अनुसूचित सेवाएं

पवन हंस को आरसीएस यूडैन II के तहत हेलीकॉप्टरों द्वारा निर्धारित सेवाओं के लिए विभिन्न राज्यों में 11 मार्गों से सम्मानित किया गया है। इसके लिए पीएचएल (एससीओ) का गठन किया गया और हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित सेवाओं की शुरुआत हुई। इन सेवाओं को भारत सरकार द्वारा पहाड़ी इलाकों से जुड़े दूरदराज के स्थानों से लेकर अछूते हेलीपोर्ट और हवाई अड्डों तक के लिए पेश किया गया है।


अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें

श्री संजय कुमार
ईडी (व्यापार विकास एवं विपणन)
फ़ोन: 0120-2476741
ई-मेल: sanjay[dot]kumar[at]pawanhans[dot]co[dot]in
Vigilance
Rate this site