माल एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति के लिए नीति एवं प्रक्रियाएं
पवन हंस एक आईएसओ 9001:2000 कम्पनी है तथा सार्वजनिक क्रय के लिए इसके कार्य व्यवहार निर्धारित प्रक्रियाओं एवं मानदंडों का अनुपालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों तथा भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार संचलित होते हैं । माल तथा सेवाओं की अधिप्राप्ति के दिशानिर्देशन के लिए पवन हंस में विस्तृत अनुदेश पुस्तिका तैयार की है ।
पवन हंस द्वारा अधिप्राप्त किए जाने वाला माल तथा सेवाएं निम्नलिखित हैं :-
- हैलीकॉप्टर
- अनुरक्षण पुर्जे, पुर्जे, स्थल उपस्कर, हैलीकॉप्टरों के एमआरओ के लिए अपेक्षित परीक्षण उपस्कर
- तेल तथा ग्रीस
- हार्डवेयर एवं उपभोज्य
- मरम्मत तथा ओवरहॉल सेवाएं
- एयरकंडीशनर, जेरॉक्स मशीन, वाटर कूलर जैसे कार्यालय उपस्कर
- कम्प्यूटर हार्डवेयर, साफ्टवेयर तथा संबंधित उपस्कर
- लेखन सामग्री, पुस्तकें इत्यादि
- ऑटोमोबाइल वाहन तथा इनकी अनुरक्षण सेवाएं
- पैनलबद्ध अस्पतालों से स्वास्थ्य सेवाएं
- भवन एवं अनुरक्षण सेवाएं
- सुरक्षा सेवाएं
- सिविल कार्य एवं अनुरक्षण सेवाएं
- वार्षिक रिपोर्टें, डायरियों, कैलेंडरों इत्यादि का मुद्रण
- बागवानी तथा भराव सेवाएं
- अंतरराष्ट्रीय वायु सेवाओं के लिए बुकिंग
- सामान्य कीट नियंत्रण सेवाएं
- विविध प्रकार के कार्यों की सेवाओं के लिए जनशक्ति प्राप्ति
माल तथा सेवाओं की अधिप्राप्ति के महत्व को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट पर व्यापक प्रचार के माध्यम से सीमित निविदा अथवा खुली निविदा के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं । आपूर्तिकर्ताओं से यह अपेक्षित है कि वे निविदाओं के संबंध में हमारी वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें । निविदा फार्म का नमूना संलग्न हैं ।
निविदाओं का मूल्यांकन निविदा की स्थिति के अनुसार एक समिति द्वारा किया जाता है तथा अत्याधिक किफायती एवं तकनीकी रूप से स्वीकार्य प्रस्ताव ही अधिप्राप्ति के लिए स्वीकार्य होते हैं । अधिप्राप्ति के लिए प्रमुख जानकारी नीचे दी गई है :
आयात के लिए गुणात्मक अपेक्षाएं
- फैक्टरी की नई मदों के लिए मूल्य सूची
- भुगतान साख पत्र के माध्यम से किया जाता है । भारत में लागू सभी बैंक प्रभारों का वहन क्रेता द्वारा तथा भारत से बाहर विक्रेता द्वारा किया जाता है ।
- शिपमेंट का प्रमाण प्रस्तुत करने भुगतान अंतरण वॉयर के माध्यम से ।
- बैंक गारंटी प्राप्त होने पर अग्रिम ।
नियम एवं शर्तें