जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) के तहत शिकायत सचिव, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, ब्लॉक-ए, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली-110023 को संबोधित की जानी चाहिए।   |   उड़ानों की बुकिंग के लिए सहायता चाहिए, कृपया टोल फ्री नंबर 1800 180 3649 के माध्यम से हमसे संपर्क करें   |   यदि शिकायतों का आंतरिक समाधान नहीं हो पाता है, तो लोक शिकायत निदेशालय (डीपीजी) (https://dpg.gov.in) से शिकायत के निवारण के लिए संपर्क किया जा सकता है।   |   रोहिणी हेलीपोर्ट, दिल्ली में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पट्टे के लिए उपलब्ध हैंगर स्पेस   |   भारत के संविधान की प्रस्तावना  |   विमानन अकादमी दिल्ली में दाखिला  |   पीएचएल इंटर्नशिप   -  योजना  (यहां क्लिक करे),  आवेदन  (यहां क्लिक करे)   |   पीएचटीआई मुंबई में बैचलर ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन ओपन  (यहां क्लिक करे)   |   उड़ानों की बुकिंग के लिए सहायता चाहिए, कृपया टोल फ्री नंबर 1800 180 3649 के माध्यम से हमसे संपर्क करें   |   पारदर्शिता लेखापरीक्षा के लिए एक ढांचा     |   स्वच्छता शपथ





आधारिक संरचना

अवसंरचना

प्रशिक्षण अवसंरचना का निर्माण नागर विमानन अपेक्षाएं 145 (आधारभूत) को ध्‍यान में रखकर नागर विमानन महानिदेशालय की अपेक्षाओं के अनुरूप किया गया है। कक्षाओं तथा इनकी अंदरूनी सम्‍पूर्ण साज सज्‍जा विख्‍यात वास्‍तुकारों द्वारा डिजायन की गई है तथा इंजीयिरिंग क्रियाकलापों की प्रकृति के अनुरूप ये कक्षाएं परिष्‍कृत शॉप फ्लोर की छवि प्रस्‍तुत करती हैं। सम्‍पूर्ण परिसर वातानुकूलित एवं पॉवर बैक-अप व्‍यवस्‍था से युक्‍त है।

कक्षाएं

प्रशिक्षण केन्‍द्र में तीन कक्षाएं हैं तथा प्रत्‍येक कक्षा में 30 विद्यार्थियों के लिए बैठने की सुविधा है। विश्‍वविद्यालय परिसर में भविष्‍य में आवश्‍यकता के अनुसार और अधिक कक्षाएं निर्मित करने की अपार संभावनाएं उपलब्‍ध हैं। सभी कक्षाएं विजुअल प्रदर्शन एवं प्रस्‍तुति के लिए ओवरहैड एल.सी.डी. प्रोजेक्‍टर जैसे आधुनिक प्रशिक्षण सहायक उपकरणों से सुसज्जित हैं।

कार्यशालाएं

विद्यार्थियों को व्‍यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण अकादमी पूर्णत: सज्जित है तथा यहां विशाल कार्यशालाएं स्‍थापित हैं। अध्‍ययन के प्रति ध्‍यान केन्द्रित करने के उद्देश्‍य से सभी कार्यशालाएं पूर्णत: वातानुकूलित हैं। प्रत्‍येक कार्यशाला का निर्माण पूर्ण प्रकाश व्‍यवस्‍था, वायु संचलन, किसी प्रकार के शोर से मुक्‍त एवं पूर्णत अग्निशमन व्‍यवस्‍था के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप किया गया है।

विभिन्‍न कार्यशालाओं में बेसिक मैकेनिकल एवं शीट मेटल शॉप, बेसिक इलैक्ट्रिक्‍ल, इलैक्ट्रिक्‍ल सिस्‍टम एवं एवियोनिक्‍स शॉप,जेट इंजन एवं पिस्‍टन इंजन शॉप, हैलीकॉप्‍टर सिस्‍टम शॉप, इंस्‍ट्रूमेंट शॉप, रेडियो नेविगेशन शॉप,एन.डी.टी. शॉप, व्‍हील्‍स एवं टायर शॉप, मशीन शॉप, बैटरी शॉप एवं वैल्डिंग शॉप स्‍थापित की गई है। हैलीकॉप्‍टर सिस्‍टम शॉप में एयरफ्रेम से संबंधित अवसंरचना जैसे फ्यूलेज, कट्रोल सरफेस, डोर, सिस्‍टम एवं कंपोनेंट्स एवं लैंडिंग गियर रिट्रेक्‍शन, न्‍यूमैटिक एवं हाइड्रोलिक, बैरनौली प्रिंसिपल माडल एवं वैपर साइकिल मशीन मॉक-अप जैसे फंक्‍शनल सिस्‍टम मॉक-अप की सुविधाएं उपलब्‍ध की गई हैं।

इंजन कार्यशाला में विद्यार्थियों के कौशल प्रशिक्षण एवं व्‍यावहारिक प्रस्‍तुति के लिए टर्बोजेट, ए.पी.यू. तथा पिस्‍टन इंजनों सहित विभिन्‍न प्रकार के विमानों के इंजन उपलब्‍ध करवाए गए हैं। वि‍द्यार्थियों को व्‍यावहारिक ज्ञान प्रदान करने तथा कौशल विकास के लिए इंजन इंजन कट व्‍यू एवं खंडों तथा खंडित अवस्‍था में उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा, अलग से इंजनों के विभिन्‍न पूर्जे /कंपोनेंट्स एवं लिफ्टिंग टेबल, हॉयस्टिंग क्रेन तथा एक पैलेट ट्रक भी उपलब्‍ध करवाया गया है।

बेसिक मैकेनिकल शॉप फिटिंग कार्य, रिवेटिंग कार्य तथा शीट मेटल कार्य जैसी आवश्‍यक सुविधाओं से युक्‍त है तथा यहां विभिन्‍न प्रकार के उन्‍नत औजार एवं उपकरण, जैसे कि ग्रानाइट सरफेस प्‍लेट उपकरण, हैंड-शियर एवं न्‍यूमैटिक कम्‍प्रेशर, उपलब्‍ध हैं। प्रोपैल्‍लर शॉप में प्रोपैल्‍लर सिस्‍टम तथा कंपोनेंट्स, प्रोपैल्‍लर ब्‍लेड, विभिन्‍न पिच प्रोपैल्‍लर गर्वनर तथा पिच चेंज मैकेनिज्‍म का एक फंक्‍शनल मॉक-अप उपलब्‍ध करवाया गया है। पूर्णत: सुसज्जित एन.डी.टी. प्रयोगशाला के लिए अल्‍ट्रासोनिक टेस्टिम मशीन, एम.पी.आई. टेस्‍ट उपकरण, डाई पैनेट्रेंट, यू.वी. लाइट, ब्रिनैल हार्डनैस टैस्‍टर, रॉकवैल हार्डनैस टैस्‍टर तथा इंपैक्‍ट टैस्‍टर उपलब्‍ध करवाए गए हैं।

इसके अलावा,पूर्णत: सज्जित मशीन शॉप एवं वैल्डिंग शॉप स्‍थापित की गई है। सभी तीन वैमानिक प्रयोगशालाएं यथा इंस्‍ट्रूमेंट शॉप, रेडियो नेविगेशन एवं बेसिक इलैक्ट्रिक्‍ल, इलैक्ट्रिक्‍ल सिस्‍टम एवं एवियोनिक शॉप परिवर्ती ए.सी. एवं डी.सी. पावर सप्‍लाई से युक्‍त हैं। इलैक्ट्रिक्‍ल प्रयोगशाला में विभिन्‍न प्रकार के इलैक्ट्रिक्‍ल उपकरण जैसे कि एयरक्राफ्ट इलैक्ट्रिक्‍ल सिस्‍टम कंपोनेंट, बेसिल इलैक्ट्रिक्‍ल एवं इलैक्‍ट्रानिक वर्कशाप, फंक्‍शनल इलैक्ट्रिक्‍ल एवं इलैक्‍ट्रानिक सिस्‍टम मॉक-अप जैसे कि ट्रांसफार्मर रे‍क्टिफियर यूनिट (टी.आर.यू.), अंडर वोल्‍टेज इंडीकेशन रिले, डी.सी.जनरेशन, डी.सी. मोटर स्‍पीड कंट्रोल, थ्री फेस आल्‍टरनेटर, रिले टेस्टिंग यूनिट, ट्रांसफार्मर, जी.सी.यू. युक्‍त एयरक्राफ्स ए.सी. जनरेटर सिस्‍टम, एयरक्राफ्ट लैंडिंग लाइट एवं बाह्य लाइट स्‍थापित किए गए है।

उपकरण प्रयोगशाला विभिन्‍न प्रकार के एयरक्राफ्ट फ्लाइट उपकरणों, जियरो उपकरणों, इंजन उपकरणों एवं एयरस्‍पीड इंडीकेटर सिस्‍टम, कंपास स्विंगिंग, ऑल्‍टीनेटर टेस्‍ट चेम्‍बर, आर.पी.एम. इंडीकेटर, अग्नि एवं धुंआ डिटेक्‍टर, एयरक्राफ्ट ईंधन गुणवत्‍ता एवं ईंधन प्रवाह सूचक, थर्मोकपल प्रिंसिपल के लिए फंक्‍शनल मॉक-अप स्‍थापित किए गए हैं। रेडियो शॉप विभिन्‍न प्रकार के उन्‍नत एयरक्राफ्ट रेडियो सिस्‍टम कंपोनेंट्स तथा मौसम रेडार, डी.एम.ई., कैपेसिएटर चर्जिंग तथा डिस्चर्जिंग, फ्रिक्‍वेंसी जनरेशन एवं ई.एस.डी.सी सुविधा के लिए फंक्‍शनल मॉक-अप स्‍थापित है। बैटरी प्रयोगशाला में विभिन्‍न प्रकार की विमान इंजन बैटरियां एनआई-सीडी एवं लीड एसिड बैटरी, बैटरी कट-व्‍यू, लीड एसिड एवं एनआई-सीडी बैटरियों की चार्जिंग की व्‍यवस्‍था, लीड टेस्टिंग सुविधा, बैटरी एनालाइजर उपलब्‍ध है।

हैंगर

पवन हंस लिमिटेड में रोहिणी हैलीपोर्ट पर भूतल पर दो बड़े हैंगर स्‍थापित किए गए हैं जहां एमआई-172, डॉफिन 365, बेल 407 एवं बेल 206 हॉकर जैसे हैलीकॉप्‍टर लाइन अप एवं प्रमुख अनुरक्षण के लिए खड़े किए जा सकते हैं। इन हैंगरों का डिजायन तथा निर्माण वास्‍तविक विमान हैंगर के मानक के अनुरूप किया गया है तथा यहां हैंगर से संबंधित सुविधाएं एवं ग्राउंड इलैक्ट्रिक्‍ल पावर यूनिट, नाइट्रोजन चार्जिंग सुविधा, ईंधन भरने की सुविधा, हाइड्रोलिक सर्विसिंग ट्राली एयरक्राफ्ट लिफ्टिंग जैक, ट्रैस्‍टल्‍स, इंजन स्‍पोर्ट स्‍टैंड एवं संरक्षा उपकरण स्‍थापित है तथा इनके उपयोग से उच्‍च स्‍तरीय व्‍यावहारिक प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान किया जा सकता है।

व्यावहारिक प्रशिक्षण विवरण

रोहिणी हेलिपोर्ट में PHL CAR-145 (अनुरक्षण सुविधाएं) पवन हंस लिमिटेड के स्वामित्व में हैं। पीएचएल सीएआर-147 (बेसिक) संस्थान ने पीएचएल सीएआर-145 के साथ एक लिखित समझौता किया है, जो छात्रों को रोहिणी हेलिपोर्ट में लाइव रखरखाव वातावरण में व्यावहारिक प्रशिक्षण / व्यावहारिक कार्य प्रदान करने के लिए है।

पुस्‍तकालय एवं ई-पुस्‍तकालय

पवन हंस अकादमी में 1600 वर्ग फुट के क्षेत्र में ई-पुस्‍तकालय साफ्टवेयर, वातानुकूलन जैसी सुविधाओं के साथ आधुनिक पुस्‍तकालय स्‍थापित किया गया है। पुस्‍तकालय में वि‍द्यार्थियों के लिए अध्‍ययन की पर्याप्‍त सुविधाओं के साथ अद्यतन विषय संबंद्ध एवं संदर्भ की विमानन पुस्‍तकें, प्रकाशन एवं साहित्‍य उपलब्‍ध करवाया गया है। अकादमी के परिसर में ही लैन (एल.ए.एन.) एवं वाई-फाई इंटरनेट क्‍नेक्‍शन के साथ 25 डेस्‍कटाप से युक्‍त ई-पुस्‍तकालय उपलब्‍ध है। ई-पुस्‍तकालय में पाठ्य विवरण एवं पाठ्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण सामग्री की ई-पुस्‍तकें एवं साफ्ट प्रतियां उपलब्‍ध हैं।

कार्यालय परिसर

अध्‍यापन एवं प्रशासनिक कर्मियों के लिए पर्याप्‍त, पूर्णत: अभिकल्पित कार्यालय स्‍तर की व्‍यवस्‍था की गई है। संकाय के सभी कम्‍प्‍यूटरों को लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) के माध्‍यम से जोड़ा गया है तथा प्रशासनिक कार्य, रिकार्ड व्‍यवस्‍था एवं अनुदेश कार्य कम्‍प्‍यूटर आधारित होने का सुनिश्‍चय करने के लिए पर्याप्‍त सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना स्‍थापित की गई है।

अनुदेशकों

पीएचएल सीएआर-147 (बेसिक) ने पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षकों को बी1.3 (मैकेनिकल) और बी 2 (एवियोनिक्स) स्ट्रीम में छात्रों की ताकत के अनुपात में नियुक्त किया है।दीर्घकालिक अनुबंध के आधार पर कुल 13 प्रशिक्षक कार्यरत हैं।

कैफेटेरिया

जामिया विश्‍वविद्यालय का कैफेटेरिया अकादमी परिसर से एकदम निकट है तथा विद्यार्थी इसका उपयोग कर सकते हैं। विद्यार्थी भुगतान करके कैफेटेरिया में गर्म एवं शीतल पेय पदार्थ, स्‍नैक्‍स एवं दोपहर का भोजन प्राप्‍त कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें

श्री मोहम्मद आमिर
संयुक्त महाप्रबंधक, (विमानन अकादमी)
फ़ोन: 011-26981717, एक्सटेंशन - 2220
ईमेल: mohammad[dot]ameer[at]pawanhans[dot]co[dot]in
Vigilance
Rate this site