आपसी, तथा प्रत्येक के वैयक्तिक एवं एक दूसरे के प्रति सामूहिक प्रोत्साहनों के माध्यम से अपने लिए पर्यावरण का निर्माण एवं उसका अनुरक्षण करते हुए अपनी कम्पनी को न केवल हैलीकॉप्टर प्रचालन के क्षेत्र में एशिया के बाजार का नेतृत्व प्रदान करने अपितु मरम्मत / ओवरहॉल जैसे विमानन उत्पादों के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के लिए तैयार कर रहे हैं ।
हमारी प्रतिबद्धताएं :
- घटनाओं / दुर्घटनाओं में कमी लाना
- पर्यावरणीय प्रभावों में कमी लाना – विशेषकर ईंधन संरक्षण के संबंध में
- अपने कर्मचारियों तथा यात्रियों का खराब स्वास्थ्य एवं चोटों से बचाव
- क्षमता संवर्धन एवं अधिकतम क्षमता उपयोग
हम सभी विनियामक अपेक्षाओं का अनुपालन करने एवं गुणवत्ता, पर्यावरणीय एवं ओएचएस निष्पादन के साथ साथ आंतरिक प्रबंध प्रणाली में सुधार लाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं ।
हम ऐसी व्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं जहां दुर्घटनाओं, घटनाओं एवं पास से होकर गुजर जाने की घटनाओं की जांच की जाती है तथा उनसे प्राप्त सबक का सहभाजन पूरे संगठन में किया जाता है ।